झालावाड़। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला स्तरीय प्रदर्शनी का जिला कलक्टर ने किया उद्घाटन
वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि, उद्यान, जलदाय, जल संसाधन, वन, जेवीवीएनएल, उद्योग, पशुपालन, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद सहित करीब 20 विभागों द्वारा राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं एवं जिले के विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया।
जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिले के विकास कार्यों, राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं एवं राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर जिला विकास पुस्तिका एवं राज्य स्तर से प्राप्त पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अनुप्रिया ने बताया कि जिला विकास पुस्तिका में झालावाड़ जिले का परिचय, समस्त विभागों द्वारा गत एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों का विवरण, उपलब्धियां, जिला प्रशासन द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों, सफलता की कहानियों एवं विभिन्न विकास कार्यों का समावेश किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आमजन आगामी 15 दिसम्बर तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अवलोकन कर सकते हैं।
पंच गौरव कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं का किया सम्मान
पंच गौरव कार्यक्रम के तहत एक जिला एक उत्पाद में कोटा स्टोन, एक जिला एक खेल में बॉस्केटबॉल, एक जिला एक प्रजाति में सागवान, एक जिला एक उपज में संतरा तथा एक जिला एक गंतव्य में गागरोन किले का चयन किया गया है। जिसके तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं रा.उ.मा.वि. दुधालिया की छात्रा निर्मला कुंवर को प्रथम स्थान प्राप्त करने, रा.उ.मा.वि. सलोतिया के छात्र सूरज को द्वितीय स्थान प्राप्त करने तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झालरापाटन की छात्रा अर्पिता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पंच गौरव के प्रतीक चिह्न का विमोचन एवं पंच गौरव का प्रदर्शन किया गया।
श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल से निकाली ‘‘रन फोर विकसित राजस्थान’’ रैली
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल से ‘‘रन फोर विकसित राजस्थान’’ का आयोजन किया गया। रैली को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली सुभाष सर्किल, बस स्टेण्ड एवं निर्भय सिंह सर्किल होते हुए पुनः खेल संकुल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
रैली के समापन के अवसर पर सबसे आगे रहने वाले प्रतिभागियों एवं युवाओं को जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर के आह्वान पर मातृशक्ति द्वारा रैली का नेतृत्व किया गया। इस दौरान विमेंस विंग्स फाउण्डेशन के माध्यम से जिला कलक्टर द्वारा गुब्बारे छोड़े गए।
इस दौरान उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिंरजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। रैली में हजारों की संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, पुलिस के जवान, स्काउट, गाइड, विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला शिक्षण विहार की छात्राओं एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में 391 नवनियुक्त कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन के साथ झालावाड़ जिले में भी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के 371, संस्कृत शिक्षा विभाग के 4, होम्योपैथी विभाग के 8, सांख्यिकी विभाग के 5 एवं आयुर्वेद विभाग के 3 के नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, नगर परिषद् के सभापति संजय शुक्ला, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, प्रधान भावना झाला, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, पूर्व प्रधान लाली बाई, महेश बटवानी, चन्द्रमोहन धाभाई, संजय वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने बताई राज्य सरकार की उपलब्धियां
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में किए गए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने झालावाड़ जिले में गत एक वर्ष में हुए विकास कार्यों से भी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
आज होगा किसान सम्मेलन का आयोजन
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंृखला में शुक्रवार, 13 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope