• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पट्टा वितरण ग्रामीण क्षेत्र के लिए होगा वरदान साबित - पाटीदार

Lease distribution will be boon for rural areas - Patidar - Jhalawar News in Hindi

जयपुर। झालावाड़। झालावाड़ शहर के लोग अपने भूखण्डों के पट्टे लेकर उनकी रजिस्ट्री करवाते थे, परन्तु ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के पास भूखण्डों के पट्टे न के बराबर थे। इस कारण वे बैंक लोन और राज्य और केन्द्र सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहते थे। परन्तु मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से शुरू किए गए पट्टा वितरण अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को भी अपने भूखण्डों का कानूनी रूप से मालिकाना हक प्राप्त होगा। राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत सिरपोई में आयोजित जिलास्तरीय पट्टा वितरण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में भूखण्डों के पट्टों के आबंटन का जो अभियान चलाया है, इससे मुख्यमंत्री की प्रदेश के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की इच्छा शक्ति प्रदर्शित होती है। उन्होंने इस दौरान लोगों का आह्वान किया कि वे उन भूमिहीन लोगों के लिए कुछ भूमि दान करने का पुनीत कार्य करें। ताकि उन्हें भी व्यवस्थित तरीके से अन्य ग्रामीणों की तरह बसाया जा सके। उन्होंने शिविर में 66 भूखण्डों के पट्टे वितरित करने के पश्चात सरपंच से कहा कि वे इन सभी 66 पट्टों के रजिस्ट्रेशन 7 दिन में करवा लें। ताकि सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी पट्टाधारी को मिल सके। उन्होंने कहा कि पट्टा वितरण निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि शिविर में सिरपोई गाम पंचायत के 66 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए हैं। वे सभी 7 दिन में रजिस्ट्रेशन करवाकर जिले में उदाहरण प्रस्तुत करें। अगर पट्टों का रजिस्ट्रेशन 7 दिवस के भीतर करवाएंगे तो प्रत्येक का शुल्क 600 रुपए आएगा। इस मौके पर जिला प्रमुख टीना कुमारी भील ने मुख्यमंत्री की ओर से चलाए गए पट्टा वितरण अभियान का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने की अपील की। दूसरी ओर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर शुक्रवार को 90 दिवस के पट्टा भूखण्ड आंवटन अभियान के तहत संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर की ओर से पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत आकोदिया के अटल सेवा केन्द्र में 12 पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे वितरित किए गए। वहीं पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत बड़ाय के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित शिविर में जिला प्रमुख टीना कुमारी भील ने 54 पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे वितरित किए। इस मौके पर पंचायत समिति की प्रधान प्रेम बाई लोधा और सरपंच रीना बाई सहित कई अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। पंचायत समिति भवानीमण्डी की पीपलिया ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल ने 111 पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे वितरित किए। इस दौरान पंचायत समिति के प्रधान रमेश मेघवाल और उपखण्ड अधिकारी राकेश मीणा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत ठीकरिया के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पट्टा वितरण शिविर में मनोहरथाना क्षेत्र के विधायक कंवरलाल मीणा की ओर से 50 पात्र लोगों को आबादी भूमि के पट्टे वितरण किए गए। पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत अमृतखेड़ी में भी मनोहरथाना विधायक ने 60 पट्टे वितरित कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया। पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत उन्हेल नागेश्वर में भी 15 पात्र व्यक्तियों को आबादी भूखण्डों के पट्टे वितरित किए गए।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lease distribution will be boon for rural areas - Patidar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lease distribution will be boon for rural areas - patidar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved