जयपुर। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि प्रदेश में
राज्य कर्मचारी बीमा निगम द्वारा संचालित चिकित्सालय विकास की और आगे बढ़
रहे है। उन्होंने कहा कि इन चिकित्सालयों में श्रमिक हितो को पूरा ध्यान
में रखकर सभी सुविधाए यथा संभव हर समय उपलब्ध रहती है। जिसका लाभ बीमार
श्रमिक एवं उनके आश्रित हितकारी को समय पर मिलता है।
जूली मंगलवार को यहॉ कर्मचारी राज्य बीमा निगम कार्यालय में 86वीं
क्षैत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुये विभागीय अधिकारियों,
श्रमिक प्रतिनिधियों, कर्मचारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये यह बात
कही। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जयपुर में 4 अस्पताल
संचालित किये जा रहे है। उनके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी कर्मचारी
राज्य बीमा निगम के चिकित्सालय संचालित है। जिनमें ओ.पी.डी की संख्या में
बढ़ोतरी होने के साथ यथा संभव सभी जॉचों का निःशुल्क लाभ दिये जाने की
सुविधाओं में विस्तार के साथ आगे की और बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि ई.एस.
आई चिकित्सालयों को प्रदेश के 148 निजी चिकित्सालयों से अनुबंध कर रखा है।
ताकि श्रमिको एवं उनके हितकारी आश्रितों को यथासंभव ईलाज समय पर मिल सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने -अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले
चिकित्सालयों के कार्यो में श्रमिक एवं उनके आश्रित हितकारियों को ध्यान
में रखते हुये मौजूदा संसाधनों से ही अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ श्रमिक
हितकारियों व उनके अश्रितों को उपलब्ध कराने का यथा संभव प्रयास करे।
बैठक में श्रम एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि
कर्मचारी प्रतिनिधी एवं श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा रखी प्रमुख बातों को
एजेन्डा में शामिल करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि कम खर्चे से श्रमिको को
अधिक से अधिक देने सुविधाएं देने के लिए चिकित्सक ध्यान देवेे हर संभव सभी
प्रकार की दवाई उपलब्ध हो क्योकि डिस्पेंसरियॉ श्रमिकों के हितों के लिए
संचालित की जा रही है।
बैठक में श्रम आयुक्त
डॉ. समित शर्मा, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऎ डॉ. बी.के.माथुर,
राज्य बीमा निगम के श्रेत्रीय निदेशक जी.सी दर्जी, संयुक्त निदेशक डॉ.
मुख्य निरीक्षक फैक्ट्री एवं बॉयलार्ज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope