जयपुर। जयपुर की ओलम्पियन वुमन ट्रेप शूटर, शगुन चौधरी ने जयपुर के ओएसिस शूटिंग रेंज में आयोजित शॉटगन (ट्रेप) सलेक्शन ट्रायल 3 का फाइनल जीत लिया है। इसमें शगुन का कुल स्कोर 335.6 रहा, जबकि राजेश्वरी कुमारी का स्कोर 330.3 और वर्षा वर्मन का स्कोर 328.25 रहा। शगुन इससे पूर्व भी दो ट्रायल जीत चुकी है। यह प्रतियोगिता नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा आयोजित की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस जीत के साथ शगुन मैक्सिको, यूएई तथा दक्षिण कोरिया में होने वाले आगामी तीन विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इन विश्व कप में वर्ष 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए ‘कोटा‘ निर्धारित है।
इस कामयाबी से उत्साहित शगुन ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे पुनः ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उल्लेखनीय है कि शगुन 2018 में ओएसिस रेंज में आयोजित नेशनल्स में कांस्य पदक विजेता रही थीं। वे अभी तक ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र भारतीय महिला शॉटगन शूटर भी हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope