जयपुर। विधानसभा चुनावों को लेकर हुए टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढती ही जा रही है। अपने मनपसंद नेताओं को टिकट न मिलने के कारण जहां एक ओर कार्यकर्ता सडक़ो पर उतर आए हैं वहीं टिकट न मिलने से नाराज नेताओं के पार्टी को छोडने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम मे कांग्रेस के बून्दी सीट को लेकर भी हलचलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी कांग्रेस नेता ममता शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बीजेपी ममता शर्मा को पीपल्दा से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ममता ने खुद कहा कि वो बीजेपी की और से पीपल्दा से चुनाव लडेंगी। बता दें कि ममता शर्मा के बेटे समृद्ध शर्मा कांग्रेस नेता होने के साथ पीसीसी सचिव भी हैं। वहीं जानकारों की मानें तो कांग्रेस नेता ममता शर्मा के बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि टिकट को लेकर ही रविवार की सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबूलाल नागर ने भी इस्तीफा दे दिया। वहीं खबरों की मानें तो बाबूलाल नागर मंगलवार को दूदू में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि बाबूलाल नागर निर्दलीय दूदू विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि...
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope