जयपुर। राजस्थान में गुर्जर समुदाय को आरक्षण देने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। गुर्जर नेता किरौड़ी सिंह बैंसला समर्थकों के साथ शुक्रवार को सवाईमाधोपुर जिले में ट्रेन की पटरियों पर बैठ गए। दूसरे दिन भी विरोध जारी है। बैंसला ने इस बार के आंदोलन को आर-पार की लड़ाई बताया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैंसला ने शनिवार को कहा कि हमारे पास अच्छे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हैं। हम चाहते हैं कि वे गुर्जर समुदाय की मांगें सुनें। उनके लिए आरक्षण देना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। चीजें जल्दी बदल रही हैं। हमारा विरोध शांतिपूर्ण रहेगा।
इस बीच उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदर्शन के कारण अब तक 14 से ज्यादा ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं और करीब 20 रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं। कुछ ट्रेनों को गंतव्य स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया है। कोटा डीआरएम ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी है।
राजस्थान के कोटा मंडल में गुर्जर आंदोलन के कारण आंशिक रद्द गाडिय़ों और गाडिय़ों के रूट मे बदलाव की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0744-2467153 और 0744-2467149 पर संपर्क किया जा सकता है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भरतपुर पुलिस रेंज में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
IPL ओपनिंग सेरेमनी : अरिजीत सिंह की मैजीकल परफोर्मेंस पर झूमे सवा लाख दर्शक, परी बनकर उतरीं तमन्ना
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सामाजिक समरसता का मंत्र
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
Daily Horoscope