• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पैलेस ऑन व्हील्स फिर दौड़ेगी पटरियों पर - धर्मेन्द्र राठौड़

Palace on Wheels will run on the tracks again - Dharmendra Rathod - Jaipur News in Hindi

जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की पहचान पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आयेगी और पर्यटकों को इसमें यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष राठौड़ गुरूवार को पर्यटन भवन में निगम के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट 2022-23 में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। इससे प्रदेश में पर्यटन इकाइयों की स्थापना में मद्द मिलेगी साथ ही पहले से चल रही पर्यटन इकाइयो को भी लाभ मिलेगा। इससेें न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश मे निवेश सहित रोजगार के अवसर में भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट के बीच हेरीटेज रेल नेटवर्क विकसित करने के भी प्रयास किये जा रहे है।
राठौड़ ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स का देश-दुनिया में नाम है। भारत आने वाले प्रत्येक पर्यटक का सपना है कि वह इसमें यात्रा करें। उन्होंने कहा निगम द्वारा ट्रेन को फिर से शुरू करने के गंभीर प्रयास किए जा रहे है। श्री राठौड़ ने पैलेस ऑन व्हील्स को ओ एण्ड एम मॉडल पर देने की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में सेवा निवृत कर्मचारियों को ग्रेजुएटी संंबंधित भुगतान राजस्थान पर्यटन विकास निगम को अपने स्तर पर करने की सहमति सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गर्ई। श्री राठौड ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कार्मिकों को समय पर वेतन और पेंशन मिले, 7 वें वेतन आयोग को लागू करने, पुरानी पेंशन योजना, आरजीएचएस सहित कई लाभ मिले यह सुनिश्चित किया है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्रीमती गायत्री राठौड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Palace on Wheels will run on the tracks again - Dharmendra Rathod
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palace on wheels, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved