- क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग में होंगे शामिल
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- प्रकृति केन्द्रित विकास की मुहिम को लेकर कार्यरत है आंदोलन
जयपुर । राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के चुनिंदा 80 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग जयपुर में माननीय के. एन. गोविंदाचार्य जी, प्रख्यात चिंतक- विचारक, संस्थापक संरक्षक के सानिध्य में दिनांक 29,30, 31मार्च को आदर्श विद्या मंदिर, आदर्श नगर गोविंद मार्ग, राजापार्क जयपुर में आयोजित किया गया है जिसका उद्घाटन समारोह दिनांक 29 मार्च को प्रात: 10.30 बजे प्रारंभ होगा तथा समापन दिनांक 31मार्च को दोपहर 3.00बजे से होगा।
माननीय गोविंदाचार्य जी के अलावा अतिथिगण राजगोपालाचार्य जी एकता परिषद वाले, डा. महेश चन्द्र जी शर्मा अध्यक्ष एकात्म मानव दर्शन विकास एवं शोध प्रतिष्ठान, माननीय चंद्रशेखर जी प्राण, तिसरी सरकार एवं नेहरू युवा केन्द्र वाले, पदम् लक्ष्मण सिंह जी लापौडिया जल संरक्षक, विरेंद्र जी पाण्डे पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार, वरिष्ठ प्रचारक एवं संविधान विशेषज्ञ लक्ष्मी नारायण जी भाला, वरिष्ठ प्रचारक कैलाश जी शर्मा, आदरणीय भरत जी व्यास एडवोकेट, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय, विमल जी चौधरी एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय, कान्ता प्रसाद शर्मा एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय प्रोफेसर विजय जी वशिष्ठ शिक्षाविद् एवं समाजसेवी, आदि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मार्गदर्शन करेंगे।
इनके अलावा राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिनमें राष्ट्रीय संयोजक बसव राज जी पाटिल, कार्यकारी संयोजक सुरेन्द्र जी विष्ट, सहसंयोजक अरुण कुमार सत्यमूर्ति एडवोकेट पटना बिहार, प्रदीप कुमार जी नागपुरकर सचिव, गिरिराज जी गुप्ता सहसंगठन मंत्री, विनय भूषण जी सहसंगठन मंत्री व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 42 और कांग्रेस की 34 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, फारूक बोले-उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम
हरियाणा के 'गहलोत' और 'पायलट' ने डुबाई कांग्रेस की नैया, अब हुड्डा और शैलजा का क्या होगा?
Daily Horoscope