जयपुर। महापौर विष्णु लाटा ने मंगलवार से शुरू हो रही डिग्गी यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये यात्रा मार्ग में प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर कचरा पात्र रखवाये जायेगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने यात्रियों एवं भण्डारा संचालकों से अपील की है कि दोना पत्तल, कप गिलास आदि को उपयोग के बाद डस्टबिन में डाले एवं सड़क पर कचरा नहीं फैलाये। उन्होंने उपायुक्त हवामहल पश्चिम, मोती डूंगरी, मानसरोवर, सांगानेर जोन एवं सतर्कता को निर्देश दिये है कि यात्रा के दौरान फील्ड में उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी सीएसआई, स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं सतर्कता टीम को मौके पर तैनात रहने के निर्देश दिये है।
इस दौरान सतर्कता शाखा द्वारा पूरे यात्रा मार्ग में वाहनों पर लगे माईक के माध्यम से सड़क पर कचरा ना फैलाने का संदेश प्रसारित किया जायेगा। महापौर ने सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिये है कि यात्रा के गुजरने के बाद मार्ग की तत्काल रूप से सफाई करवाई जाये। इस सम्बन्ध में अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग ने एक आदेश जारी कर यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थानों के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है।
गौरतलब है कि हर वर्ष की भाॅति डिग्गी कल्याण की यह यात्रा चौड़ा रास्ता से शुरू होकर रामनिवास बाग, टोंक रोड़, दुर्गापुरा, बीटू बाईपास चैराहा, सांगानेर पुलिया से सांगानेर के मुख्य बाजार होते हुये मालपुरा गेट से डिग्गी कल्याण तक जायेगी।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope