|
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकी घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हमारी सुरक्षा एजेंसियां कार्य कर रही है और आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अमरनाथ यात्रा से पूर्व आतंकी घटना को अंजाम देकर कश्मीर का सुखचैन छीनने का प्रयास किया गया है। आतंकवादी दहशतगर्दी का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है लेकिन केंद्र सरकार उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑपरेशन सिंदूर : भारत की सैन्य ताकत, रणनीतिक मजबूती और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की मिसाल
तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस : जवाबी कार्रवाई में सीमा पर गोलीबारी में 35 से 40 पाक सैनिक मारे गए, पाकिस्तान का कोई भी विमान भारत की सीमा में नहीं घुस पाया
पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मजबूर करने में नौसेना की भी रही अहम भूमिका
Daily Horoscope