जयपुर। 13वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा) जयपुर में कॉन्स्टेबल सामान्य की भर्ती वर्ष 2021 में पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों में से रिक्त रहे 46 पदों के लिए गठित चयन बोर्ड द्वारा 46 कांस्टेबल सामान्य की चयन सूची जारी की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
13वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा), जयपुर के कमांडेंट लक्ष्मणदास ने बताया कि रिव्यु चयन बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा एवं राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।
चयन सूची में अंकित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के अपने समस्त मूल दस्तावेज तथा उनकी स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो प्रतियों के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध नामों की सूची के सम्मुख अंकितानुसार तिथि 29 व 30 मई 2023 को सुबह 7 बजे 13वीं बटालियन आरएसी रामगढ़ रोड चौनपुरा जयपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
CBSE ने पूरे भारत में समान सिलेबस की मांग वाली जनहित याचिका का दिल्ली हाईकोर्ट में विरोध किया
आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 शांतिपूर्वक संपन्न, 65.70 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए परीक्षा में सम्मिलित
छात्र और शिक्षक ऐप से सीधे भेज सकेंगे अपनी शिकायत
Daily Horoscope