• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

Weekly review meeting held - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में जिला स्त्री अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली तथा विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बैठक में पीएचईडी विभाग की समीक्षा करते हुए समर कंटीन्जेंसीज प्लान, बजट घोषणा में विधानसभा क्षेत्र वार हेड पंप एवं सोलर योजना कार्यों की प्रगति, बोरवेल के भौतिक सत्यापन, जल जीवन मिशन योजना की प्रगति आदि की जानकारी लेते हुए खुद बाय के सभी बोरवेल का भौतिक सत्यापन करवाने तथा नकारा पड़े बोरवेल पर टोपी लगाकर बंद करने और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


बैठक में जिला परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर प्रचार करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने तथा सुरक्षा मानकों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए वही एवीएनएल की समीक्षा के दौरान अधिकारी ने सूर्य घर योजना हेतु ब्लॉकवार मीटिंग करने एफआरटी टीमों का ब्लॉक बार प्रशिक्षण आयोजित करने की जानकारी दी। नगर परिषद की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर सिंह ने क्षेत्र में बोरवेलों का सत्यापन करने तथा बोरिंग मशीन मालिकों की बैठक करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने मेडिकल कॉलेज एवं स्वर्गीय भोगीलाल पंड्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालना में किए गए कार्यों की बिंदुवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपार पोर्टल अपडेशन, परीक्षा चर्चा रजिस्ट्रेशन, पीएमसी विद्यालयों में शिविर आयोजन, डिजिटल हेल्थ सर्वे की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार में जिले में हाल ही में प्राप्त खाद यूरिया के वितरण की जानकारी प्रदान की वही निरीक्षण के दौरान अनियमित पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी के तहत लेमप्स वार जानकारी देने हेतु कोऑपरेटिव अधिकारी को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने आईसीडीएस अधिकारी को एनीमिया अभियान में महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए।

बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग, हॉर्टिकल्चर, पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला उद्योग विभाग, महिला एवं बाल अधिकारी का विभाग सहित समस्त विभागों की प्रगति की समीक्षा कर दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिला कलक्टर सिंह ने बैठक में संपर्क पोर्टल पर निस्तारण की अवधि तथा गुणवत्ता के अनुसार समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति वाले विभागों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए साथ ही समस्त विभागों को ई फाइलिंग द्वारा अधिक से अधिक कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने आरएएस प्री परीक्षा हेतु तैयारी करने, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी, पुरस्कार हेतु 20 जनवरी तक नियमानुसार आवेदन करने, संपर्क पोर्टल पेंडेंसी आदि के बारे में जानकारी देते हुए ई फाइलिंग हेतु प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की। बैठक में उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Weekly review meeting held
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, district collector, ankit kumar singh, took weekly review meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved