|
मकराना। पुलिस ने बोरावड कस्बे से नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने व पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। जिसने कार्यवाही करते हुए आरोपी महावीर प्रसाद पुत्र सुखाराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी लाडोली बोरावड से गिरफ्तार किया हैं।
मामले के अनुसार 8 जून 2024 को थाना क्षेत्र के एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन को ग्राम लाडोली निवासी महावीर पिछले एक साल से परेशान कर रहा है तथा महावीर ने उसकी बहन से बहला-फुसलाकर दोस्ती कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
उसके फोटो व वीडियो बना लिए तथा फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकिया दे रहा है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी महावीर प्रसाद को बोरावड से दस्तयाब किया जाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली में पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू
नोएडा : 'ग्राइंडर' डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
बेगूसराय में दिनदहाड़े फायरिंग: बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल
Daily Horoscope