• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नव मतदाताओं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की सीधी बात, लाइव संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

District Election Officers direct talk with new voters, live dialogue program organized - Dholpur News in Hindi

- युवा मतदाता, लोकतंत्र के भाग्य विधाता, जिलेभर के 33 हजार 299 नवीन मतदाता देंगे लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति


धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने स्वीप अभियान के तहत एक और नया नवाचार किया। जिला कलेक्टर निवास पर नव मतदाता के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं से मतदान संबंधित शंकाओं पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने के लिए 19 अप्रैल को मतदान करने का आह्वान किया। फेसबुक लाइव संवाद कार्यक्रम में पहली बार वोट डालने वाले नवीन मतदाताओं से रूबरू होकर मतदान संबंधित शंका समाधान किए एवं फेसबुक लाइव संवाद पेज से भी सैकड़ों लोगों ने जुड़कर मतदान संबंधित जानकारी प्राप्त की।

जिलेभर में नवीन मतदाता (प्रथम बार वोटर्स)

जिलेभर में 33 हजार 299 नव युवा मतदाता पंजीकृत है, जो मतदान करेंगे। जिनमें 18 से 19 आयु वर्ग में पुरुष मतदाता 19 हजार 752 एवं महिला मतदाताओं में 13 हजार 547 मतदान करेंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यूथ चला बूथ सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिवस में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले के मतदाताओं एवं नवीन वोटर्स को जागरूक करने के लिए लाइव संवाद कार्यक्रम आयोजित किया ताकि युवा मतदाताओं के माध्यम से मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।

कॉलेज एवं स्कूली छात्रा-छात्राओं के साथ मतदाता लाइव संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ मतदान प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर संवाद किया गया। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया से संबंधित विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तरी कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि वे अनिवार्य रूप से मतदान करें एवं अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करवाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं से संवाद करते हुए स्वस्थ लोकतंत्र में मत का महत्व तथा प्रत्येक चुनाव में एक एक मत के महत्व की उपयोगिता के संदर्भ में संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान संबंधी विभिन्न ऐप के डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी और कई अन्य महत्वपूर्ण ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश जिले के हर मतदाता तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया।

संवाद कार्यक्रम के दौरान सहायक नोडल स्वीप अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीशराम यादव ने मतदान प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और मतदान का महत्व समझाया। जिला स्वीप समन्वयक डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग ने संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रथम वोटर्स मतदाताओं से संवाद कर मतदाता जागरूकता की अलख जगाने एवं शत प्रतिशत मतदान करने और परिवारीजन को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Election Officers direct talk with new voters, live dialogue program organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district election officers, direct talk with new voters, live dialogue program organized, dholpur, assistant nodal sweep additional chief executive officer shishram yadav, district sweep coordinator dd icds bhupesh garg, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved