• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डाककर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

Indefinite strike of postal workers continues for the third day - Dausa News in Hindi

दौसा। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जयपुर देहात मण्डल के आहवान पर डाककर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान डाक गर्मियों ने मुख्य डाकघर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।

डाक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। मोहनलाल तिवारी ने बताया कि यूनियन के अथक प्रयासों के बावजूद भी जीबीएस की दयनीय स्थिती बनी हुई है। भारत सरकार के डाक विभाग की नींव कहलाने वाले ग्रामीण डाक कर्मचारियों की पीड़ा असहनीय है। सर्दी, गर्मी, वर्षा व कोरोना में भी ग्रामीण डाक सेवकों ने अपने जीवन को दांव पर लगा कर कार्य किया। लेकिन जी.डी.एस. की किसी को परवाह नहीं है। डाक विभाग में समान काम करने पर भी इन्हें समान वेतन नहीं दिया जाता है। पूरे भारत वर्ष में करीब एक लाख 29 हजार शाखा डाकघरों के माध्यम से करीब दो लाख 70 हजार ग्रामीण डाक सेवक भारत की 80 प्रतिशत जनता को डाक विभाग के मध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इनको हर बार अनदेखा कर दिया जाता है। योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के लिए दबाव बना कर डाक प्रशासन ग्रामीण डाक कर्मचारियों से पूरा करवाते हैं।
धरना प्रदर्शन में उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुर्जर, संगठन मंत्री महेश शर्मा, लालाराम महावर, आशीष शर्मा, आकाश गुप्ता, राम प्रसाद मीणा, राजकुमार मीणा, अनिल मीणा मौजूद रहे।

यह हैं मांगें


नियमित कर्मचारियों के समान 1 जनवरी 2016 से टीआरसी का 12-24-36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तक वित्तीय उन्यन सहित कमलेश चन्द समिति की सिफारिशों को लागू करने।

आठ घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने।

समूह बीमा कवरेज को पांच लाख तक बढ़ाने।

विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेचुएटी में वृद्धि करने।

180 दिनों के सवैतनिक अवकाश को बढ़ाने व नकदी करण करने।

जीडीएस व उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा का प्रावधान।
जीडीएस और विभाग के योगदान को 3% से बढाकर 10% करने।

सभी सेवानिवृत जीडीएस को तदर्थ पेंशन प्रदान करने।

सभी प्रोत्साहन योजनाओं/प्रणालियों को समाप्त करने।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indefinite strike of postal workers continues for the third day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, all india gramin dak sevak sangh, jaipur dehat mandal, indefinite strike, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved