दौसा। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जयपुर देहात मण्डल के आहवान पर डाककर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान डाक गर्मियों ने मुख्य डाकघर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
डाक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। मोहनलाल तिवारी ने बताया कि यूनियन के अथक प्रयासों के बावजूद भी जीबीएस की दयनीय स्थिती बनी हुई है। भारत सरकार के डाक विभाग की नींव कहलाने वाले ग्रामीण डाक कर्मचारियों की पीड़ा असहनीय है। सर्दी, गर्मी, वर्षा व कोरोना में भी ग्रामीण डाक सेवकों ने अपने जीवन को दांव पर लगा कर कार्य किया। लेकिन जी.डी.एस. की किसी को परवाह नहीं है। डाक विभाग में समान काम करने पर भी इन्हें समान वेतन नहीं दिया जाता है। पूरे भारत वर्ष में करीब एक लाख 29 हजार शाखा डाकघरों के माध्यम से करीब दो लाख 70 हजार ग्रामीण डाक सेवक भारत की 80 प्रतिशत जनता को डाक विभाग के मध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इनको हर बार अनदेखा कर दिया जाता है। योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के लिए दबाव बना कर डाक प्रशासन ग्रामीण डाक कर्मचारियों से पूरा करवाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धरना प्रदर्शन में उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुर्जर, संगठन मंत्री महेश शर्मा, लालाराम महावर, आशीष शर्मा, आकाश गुप्ता, राम प्रसाद मीणा, राजकुमार मीणा, अनिल मीणा मौजूद रहे।
यह हैं मांगें
नियमित कर्मचारियों के समान 1 जनवरी 2016 से टीआरसी का 12-24-36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तक वित्तीय उन्यन सहित कमलेश चन्द समिति की सिफारिशों को लागू करने।
आठ घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने।
समूह बीमा कवरेज को पांच लाख तक बढ़ाने।
विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेचुएटी में वृद्धि करने।
180 दिनों के सवैतनिक अवकाश को बढ़ाने व नकदी करण करने।
जीडीएस व उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा का प्रावधान।
जीडीएस और विभाग के योगदान को 3% से बढाकर 10% करने।
सभी सेवानिवृत जीडीएस को तदर्थ पेंशन प्रदान करने।
सभी प्रोत्साहन योजनाओं/प्रणालियों को समाप्त करने।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope