1 of 1
दौसा : अखिल भारतीय खटीक समाज के शपथ ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन
khaskhabar.com: सोमवार, 23 जून 2025 6:49 PM
दौसा। दौसा में सोमवार को अखिल भारतीय खटीक समाज की जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह विमोचन कीर्ति नंगला बालाहेडी मंडी में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें समाज के कई प्रमुख सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनाथ राजोरिया ने बताया कि इस पोस्टर का विमोचन जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कीर्ति नंगला बालाहेडी मंडी के अध्यक्ष कैलाश बसवाल, संरक्षक कल्याण सहाय बसवाल, उपाध्यक्ष रंगलाल खींची, लेखराज बालाहेडी, हरिमोहन टोडाभीम, पप्पू खींची, और सूरज परेवा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय खटीक समाज दौसा के अध्यक्ष रोहित सामरिया ने बताया कि इस विमोचन के माध्यम से समाज बंधुओं को आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई और उनसे इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामजी लाल मल्होत्रा, रामजीलाल राजोरिया, हरसहाय सामरिया, गोपाल परेवा, मोहन लाल बेनीवाल, ओमप्रकाश नावरिया, अमर सिंह सामरिया, छगन बेनीवाल, सरपंच जितेन्द्र नावरिया, अजय राजोरिया और दीनदयाल राजोरिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। यह आयोजन समाज में एकजुटता और प्रतिभाओं को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे