पठानकोट। पंजाब सरकार लोगों को रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे करती नहीं थकती, लेकिन पठानकोट में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें कॉन्ट्रैक्ट वर्कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि पानी की सप्लाई और सेनिटेशन विभाग में जो ठेका कर्मचारी पानी की सप्लाई का काम कर रहे हैं, अब पंजाब सरकार उन्हें शेड्यूल करने की तैयारी कर रही है।इसके पीछे का कारण पानी की सप्लाई पर SCADA सिस्टम लगाया जाना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
SCADA सिस्टम के पक्ष में पंजाब सरकार का कहना है कि पानी की सप्लाई अपने आप तय समय पर हो जाएगी। इधर, विरोध प्रदर्शन के कारण विभाग ने 25 ठेका कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसके बाद इन ठेका कर्मियों द्वारा जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग का विरोध किया जा रहा है। इसके बाद ये सभी एकजुट होकर पंजाब सरकार के खिलाफ पठानकोट जम्मू नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन करने पहुंचे जहां पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया है। इतना ही नहीं इन कर्मचारियों ने एक बड़े संघर्ष का ऐलान भी किया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम पंजाब सरकार द्वारा पानी सप्लाई पर लगाए जा रहे SCADA सिस्टम का विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते हमारे 25 कॉन्ट्रैक्ट वर्करों पर केस दर्ज किया गया। इसके चलते आज पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने यह व्यवस्था बंद नहीं की तो वे अपना संघर्ष तेज करेंगे।
ईरान-इजरायल संघर्ष: दूतावास ने भारतीय छात्रों को तेहरान से निकाला
देशभर में मॉनसून का असर: दिल्ली में बादल, अजमेर में जलभराव, किसानों को राहत
जाति जनगणना का कार्य देशहित में ईमानदारी से पूरा होना चाहिए : मायावती
Daily Horoscope