मोगा। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ किलो अफीम और एक वरना कार के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब और मोगा एसएसपी के निर्देशों के तहत की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोगा जिले के गांव मेहना के पास एक वरना कार को रोककर तलाशी ली, जहां से अफीम बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में तीन राजस्थान के निवासी हैं, जबकि दो आरोपी जिला मुक्तसर के हैं। गिरफ्तार आरोपियों में तरलोक सिंह, पाल सिंह और गुरप्रीत सिंह राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि जगनदीप सिंह और स्वर्ण सिंह जिला मुक्तसर के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि इन पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना मेहना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपियों से आगे पूछताछ की जाएगी और रिमांड पर लेकर तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना : 1.7 करोड़ किसानों को 24,000 करोड़ का लाभ, झारखंड-बिहार के किसानों में दिखा उत्साह
जयपुर के दादिया में गरजे अमित शाह : राजस्थान में पेपरलीक माफिया पर कसा शिकंजा, आतंकियों को घर में घुसकर मारा
महाराष्ट्र : नाना पटोले बोले, हनी ट्रैप कांड को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं, देना चाहिए जवाब
Daily Horoscope