मुंबई,। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" का नारा दोहराते हुए यहां कहा कि इस बार का चुनाव वोटों का धर्म युद्ध होगा जो "आपकी आने वाली पीढ़ियों के लिए" है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुंबई के मलाड इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा से गलती हुई थी। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, "गीदड़ के मुंह में खून लग गया है। गीदड़ को लगता है हमने लोकसभा में वोट जिहाद करके मोदी जी को परास्त कर दिया। लेकिन उनको यह पता नहीं है मोदी जी की ताकत क्या है। महाराष्ट्र में हम शायद सोए हुए थे, और इसलिए हमने गलती की और इनके वोट जिहाद को नहीं समझ पाए। लेकिन अब सोए नहीं हैं, अब जाग गए हैं। और जागकर अब हम लोग इस चुनाव में वोटों का ऐसा धर्म युद्ध लड़ेंगे, गीदड़ों को लगेगा कि अब उनकी चलने वाली नहीं है। गीदड़ों को उनकी जगह दिखाकर रहेंगे।"
उन्होंने लोगों से सोच समझकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा, "इस बार का वोट आपके लिए नहीं है। इस बार को वोट आपकी आने वाली पीढ़ियों के लिए है। अगर आप ठीक तरीके से समझेंगे नहीं, सोते रहेंगे, तो ध्यान में रखिए कि आने वाले दिनों में यहां रहना भी मुश्किल हो जाएगा। इस परिस्थिति का सामना आपको करना पड़ेगा। इसलिए, एक ही नारा है - एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।"
भाजपा नेता ने हैदराबादी टोन में ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "मेरे हैदराबादी भाई उधर ही रहना, इधर मत आना। इधर तुम्हारा कोई काम नहीं है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं, ये क्या यहां पर हो रहा है। यहां पर आकर हमको धमकियां दी जा रही हैं। यहां पर आकर औरंगजेब का महिमा मंडन हो रहा है।"
उन्होंने कहा कि भारत का जो सच्चा मुसलमान भी औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानता। औरंगजेब तो आक्रमणकारी था। उसने हम पर आक्रमण किया था। उन्होंने कहा, "इसलिए सुन ले ओवैसी.... अब तो तिरंगा लहराएंगे पूरे पाकिस्तान पर।"
--आईएएनएस
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope