• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुरहानपुर और मुरादाबाद में ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न, भाईचारे का संदेश

Eid-ul-Azha prayers concluded peacefully in Burhanpur and Moradabad, message of brotherhood - Burhanpur News in Hindi

बुरहानपुर/मुरादाबाद । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ईद-उल-अजहा का पर्व बड़े उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया। दोनों शहरों में ऐतिहासिक ईदगाहों में विशेष नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर अमन, भाईचारे और देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं। दोनों ही स्थानों पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में ऐतिहासिक शाही ईदगाह में सुबह करीब 50 हजार से अधिक नमाजियों ने एक साथ सजदे में सिर झुकाया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर शाही ईदगाह परिसर को नगर निगम ने विशेष रूप से साफ-सुथरा रखा था। वजू और अन्य सुविधाओं का भी समुचित प्रबंध किया गया था, जिससे नमाजियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
बुरहानपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखा। ड्रोन कैमरों के जरिए पूरे ईदगाह क्षेत्र की निगरानी की गई, जबकि भारी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रही।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में ईदगाह परिसर में एकत्र हुए। सुबह 7:30 बजे ईदगाह में विशेष नमाज अदा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन के जरिए क्षेत्र की निगरानी की। सुरक्षा के लिए ईदगाह के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात थी। एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया, जिससे लोगों में सुरक्षा का विश्वास बना रहा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की सांसद रूचि वीरा भी ईदगाह परिसर पहुंचीं और नमाजियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व त्याग, बलिदान और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने सभी से एकजुटता और शांति बनाए रखने की अपील की।
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और कुर्बानी की रस्म अदा की। मुरादाबाद के ईदगाह परिसर में भी स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Eid-ul-Azha prayers concluded peacefully in Burhanpur and Moradabad, message of brotherhood
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: burhanpur, moradabad, eid-ul-azha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, burhanpur news, burhanpur news in hindi, real time burhanpur city news, real time news, burhanpur news khas khabar, burhanpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved