• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पीएम मोदी बोले, जिस मां नर्मदा ने हमें बचाया,उसे हमें बचाना है

अमरकंटक। सोमवार को मध्यप्रदेश के अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस मां नर्मदा ने हमें बचाया है उसे बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आज देश में कई नदियां सिर्फ नक्शे में बची हैं, इसलिए जरूरी है कि नदी संरक्षण को पुण्य काम के तौर पर अपनाकर नर्मदा को बचाया जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने मां नर्मदा की नहीं, हमेशा अपनी परवाह की। जबकि कहते हैं,नर्मदा की परिक्रमा से अहंकार चूर-चूर हो जाता है। मां नर्मदा एक-एक पौधे के प्रताप से प्रकट होती है। और गुजरात तो नर्मदा के एक-एक बूंद पानी की अहमियत जानता है।

मध्यप्रदेश को स्वच्छता अभियान में मिली जबरदस्त सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि देश के 100 सबसे साफ शहरों में 22 शहर एमपी से हैं। ये काम जनभागीदारी और सरकार के बीच आपसी सामंजस्य से ही संभव है। एमपी के लोगों ने साफ-सफाई को अपना काम माना इसलिए इतनी बडी सफलता मिली। सफाई में सफलता सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं मिल सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 में नया भारत बनाने का सपना लेकर चलना है, हर हिंदुस्तानी को जोड़ना है, आजादी के आंदोलन में जैसे देश जुड़ गया था, देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नया भारत बनने के लिए हर देशवासी को जोड़ना है।

उन्होंने वर्ष 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की याद दिलाते हुए कहा,2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं, क्या हिंदुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासी हर पल उस वर्ष (2022) का स्मरण नहीं कर सकते, जिन महापुरुषों ने अपना जीवन देश के लिए लगा दिया, जवानी जेल में काट दी, फांसी के तख्ते पर चढ़ गए। क्या उनके सपनों को याद करते हुए हम यह संकल्प नहीं ले सकते कि हमें क्या करना है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर विशेष विमान से नई दिल्ली से दोपहर 12.25 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री जबलपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1।35 बजे अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचे और दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। नर्मदा की पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर 2.15 बजे नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM modi asks people to save river narmada
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm, modi, save river narmada, namami narmade, shivraj, amarkantak, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved