• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जिला में 1611 नियमित मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला। शनिवार को यहां डीसी कार्यालय धर्मशाला के नैनसुख सभागर में उपायुक्त ने जिला मुख्यालय के पत्रकारों के साथ वार्ता में आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में विस्तृत ब्यौरा सांझा किया। उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिले में 1611 नियमित मतदान केंद्र हैं इसके साथ ही 20- बैजनाथ (एससी) विधानसभा क्षेत्र के बडा भंगाल में लोकसभा चुनाव -2019 के दौरान एक सहायक मतदान केंद्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं तथा लोकसभा चुनाव -2019 के मद्देनजर मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन जारी है। उन्होंने बताया कि 8-फतेहपुर (एसी) के कुथेहर स्थित एक द्वीप में भी एक मतदान केन्द्र स्थित है, जहां पोलिंग पार्टी नाव से पहुंचती है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची 21 जनवरी, 2019 को प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1,200,673 मतदाता हैं जिसमें 605,689 पुरूष और 5,94,984 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी, 2019 की पात्रता आयु के साथ मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जा सकता है और निरंतर अपडेशन की प्रक्रिया अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित इलेक्टोरल रोल के अनुसार लिंग अनुपात, जनगणना लिंग अनुपात 1013 के मुकाबले 982 है, जबकि राज्य निर्वाचक लिंग अनुपात 971 है। अंत में प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार मतदाता जनसंख्या अनुपात 714 है जबकि राज्य का अनुपात 672 है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों योग्य नागरिकों के नामांकन के लिए विशेष शिविर 23 और 24 फरवरी 2019 को आयोजित किए गए थे। इसके अलावा नामांकन के लिए दिनांक 2 मार्च, 2019 को सभी कॉलेजों, व्यावसायिक कॉलेजों, टांडा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेजों तथा आई.टी.आई में विशेष शिविर आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There will be 1611 regular polling stations in the district: DC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 1611 polling stations, established, lok sabha elections -2019, dharamsala news, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved