नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों का बीजेपी की तरफ लगातार रुझान दिखाई दे रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान गौतम गंभीर के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अब पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और हरियाणा बीजेपी प्रमुख सुभाष बराला की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। दीपा हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली हैं। वर्तमान में वे दिल्ली में ही निवास करती हैं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद दीपा मलिक ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण के लिए जो काम किए हैं और महिलाओं के प्रति जो उनकी सोच है वो सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं को नेतृत्व की क्षमता दी है। इतना ही नहीं उन्होंने दिव्यागों के लिए भी सराहनीय काम किए हैं।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope