पंचकूला। हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही के मामले मामले सामने आते ही रहते है। हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-6 के अस्पताल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक बुजुर्ग को एमआरआई मशीन में डालकर टेक्नीशियन भूल गए। इसके बाद जब बुजुर्ग की सांसें टूटने लगी तो उसने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन बेल्ट बंधी होने के कारण वह ऐसा करने में बहुत देर तक सफल नहीं हो पाया। हालांकि, बुजुर्ग ने कोशिश जारी रखी और बाद में वह मशीन से बाहर निकलने में कामयाब रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक, पंचकूला के एमआरआई एंड सिटी स्कैन सेंटर में बुजुर्ग को किसी बीमारी होने पर चिकित्सकों ने एमआरआई कराने की सलाह दी थी। लेकिन जब वह एमआरआई कराने गया तो वहां के टेक्नीशियन उसको मशीन में डालकर भूल गए। हालांकि, बाद में बेल्ट टूट गई और वह बाहर निकलने में सफल रहा। इसके बाद बुजुर्ग ने कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से इस मामले की शिकायत की है।
पत्नी के साथ संभोगरत होते समय शख्स के प्राइवेट पार्ट में हुआ फ्रैक्चर
सनक में बदला शौक, स्थापित किया विश्व कीर्तिमान, शरीर पर बनाए कीड़े-मकौड़े के टैटू
मगरमच्छ के साथ पालतू जानवर की तरह खेलता नजर आया शख्स, वीडियो वायरल
Daily Horoscope