• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 3

2022 तक प्रत्येक के पास हो अपना घर-कविता जैन

उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमें अपने जीवन में विशेषकर युवा पीढी को बाबा साहेब के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलूओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है और उनके सिद्धांतों पर चलकर ही समाज की सामाजिक व आर्थिक विषमता की खाई को खत्म किया जा सकता है। युवाओं को महापुरूषों के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरण लेनी चाहिए, जिससे समाज के सभी वर्गों में आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना को और ज्यादा मजबूती मिले। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर देश के ऐसे महान सपूत थे, जिन्होंने जातपात व छूआछूत जैसे सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने का काम किया और समाज के दबे, पिछड़े व गरीब लोगों के कल्याण के लिए संघर्ष किया। वे एक महान शिक्षाविद, प्रभावशाली प्रवक्ता व कुशल प्रशासक थे। उन्होंने देश के दीन-दुखियों, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के कलयाण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बाबा साहेब के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों एवं अन्य वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने हरियाणा एक, हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्री पर चलते हुए सभी वर्गों का समान विकास कर रही है और भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का सपना है कि वर्ष 2022 तक हर परिवार के पास अपना घर हो। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 12 हजार 311 फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 882 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से 11 हजार 259 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। लोगों को किफायती दर पर आवास मुहैया करवाने के उद्ेश्य दीनदयाल जल आवास योजना शुरू की गई है। डा. बी.आर अम्बेडकर आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए दी जाने वाली राशि 50 हजार रुपये से बढाकर 93 हजार रुपये एवं मरम्मत के लिए दी जाने वाली राशि को 10 हजार से बढाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। गरीब लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्ेश्य से बैंकों में जनधन खाते भी खोले गए हैं।

ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों

यह भी पढ़े

Web Title-Ambedkars 126th birth anniversary celebrates in Hisar, Womens Child Development Minister Kavita Jain address Program
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambedkars, 126th birth anniversary, celebrates, hisar, womens child development, minister, kavita jain, address program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi, ambedkars 126th birth anniversary celebrates in hisar, womens child development minister kavita jain address program
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved