2022 तक प्रत्येक के पास हो अपना घर-कविता जैन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017, 8:22 PM (IST)

हिसार। प्रदेश सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए अनुसूचित जाति व पिछड़ वर्ग के कल्याण के लिए 736 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है। यह बात शहरी स्थानीय निकाय एवं महिला बाल विकास मंत्री कविता जैन ने आज लघुसचिवालय के सभागर में डा. भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज हम सभी संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का 126वीं जयंती कार्यक्रम को मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एक गरीब दलित परिवार में जन्म लेकर उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की और देश के संविधान को लिखा और यह सिद्ध कर दिया कि दृढसंकल्प, मेहनत व साहस से मनुष्य कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा हुआ था, लेकिन उन्होंने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के नारे के साथ गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों के अधिकारों के लिए उनकी आवाज को बुलंद किया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमें अपने जीवन में विशेषकर युवा पीढी को बाबा साहेब के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलूओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है और उनके सिद्धांतों पर चलकर ही समाज की सामाजिक व आर्थिक विषमता की खाई को खत्म किया जा सकता है। युवाओं को महापुरूषों के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरण लेनी चाहिए, जिससे समाज के सभी वर्गों में आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना को और ज्यादा मजबूती मिले। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर देश के ऐसे महान सपूत थे, जिन्होंने जातपात व छूआछूत जैसे सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने का काम किया और समाज के दबे, पिछड़े व गरीब लोगों के कल्याण के लिए संघर्ष किया। वे एक महान शिक्षाविद, प्रभावशाली प्रवक्ता व कुशल प्रशासक थे। उन्होंने देश के दीन-दुखियों, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के कलयाण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बाबा साहेब के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों एवं अन्य वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने हरियाणा एक, हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्री पर चलते हुए सभी वर्गों का समान विकास कर रही है और भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का सपना है कि वर्ष 2022 तक हर परिवार के पास अपना घर हो। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 12 हजार 311 फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 882 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से 11 हजार 259 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। लोगों को किफायती दर पर आवास मुहैया करवाने के उद्ेश्य दीनदयाल जल आवास योजना शुरू की गई है। डा. बी.आर अम्बेडकर आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए दी जाने वाली राशि 50 हजार रुपये से बढाकर 93 हजार रुपये एवं मरम्मत के लिए दी जाने वाली राशि को 10 हजार से बढाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। गरीब लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्ेश्य से बैंकों में जनधन खाते भी खोले गए हैं।

ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों

उपयाुक्त निखिल गजराज ने माननीय मंत्री महोदय का स्वागत किया और अपने सम्बोधन में कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती आज पूरे प्रदेश में मनाई जा रही है। बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण करके समाजिक समरसता की भावना को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर दलितों, गरीबों, पिछड़ों व शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और लोगों में सामाजिक चेतना की भावना को जागृत करने का काम किया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र साहित व छात्रा एकता ने भी बाबा साहेब की जीवन भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में करवाई गई भाषण/वादविवाद/पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, लेखन आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला कल्याण विभाग की तरफ से 76 हजार 900 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। इसी प्रकार जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला के 25 लाभार्थियों को राजीव गांधी बीमा योजना के तहत एक-एक लाख रुपये के चैक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर निगम मेयर श्रीमती शकुंतला राजलीवाला, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त ए.एस मान, हरियाणा हाऊसिंग कोर्पेटिव फेडरेशन के चैयरमेन जोगीराम सिहाग, नगर निगम आयुक्त अशोक बंसल, सिटीएम शालिनी चेतल, बीजेपी नेता सीमा गैबीपुर, डिप्टी मेयर भीम महाजन, हनुमान ऐरन, श्रीमती रेखा ऐरन, डा. सुरेन्द्र खंडिया, प्रवीण जैन सहित प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों