• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवैध खनन में मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना पर ₹50,000 का इनाम घोषित

A reward of ₹50,000 has been declared on former Sarpanch Hanif alias Hanna, the main accused in illegal mining - Gurugram News in Hindi

गुरुग्राम। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम ने एक बड़े अवैध खनन और भ्रष्टाचार मामले के मुख्य आरोपी हनीफ उर्फ हन्ना पुत्र रुस्तम निवासी गांव बसई मेव, जिला नूंह की गिरफ्तारी पर ₹50,000 नकद इनाम की घोषणा की है। हनीफ उर्फ हन्ना के खिलाफ नूंह की अदालत ने 19 जून, 2025 को गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए हैं, जो उसकी तत्काल गिरफ्तारी की आवश्यकता को दर्शाता है। यह मामला गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अभियोग संख्या 18, दिनांक 01.06.2025 के तहत दर्ज किया गया है। हनीफ उर्फ हन्ना पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 201, 318(2), 316(2), 61, 270, 329(3), 303 के साथ-साथ खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15(1) और पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम 1900 की धारा 19 जैसे कई गंभीर प्रावधानों के तहत आरोप लगे हैं। जांच के दौरान, हनीफ उर्फ हन्ना के खिलाफ पर्याप्त सबूत सामने आए हैं, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की गई, लेकिन वह अब तक फरार है।
एसीबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी हनीफ उर्फ हन्ना इस अभियोग में मुख्य आरोपी है। जब वह गांव के सरपंच के पद पर था, उसने गांव की चकबंदी प्रक्रिया के दौरान चकबंदी अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत की ओर से दो अवैध रास्तों के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। इन अवैध रास्तों को निर्धारित करवाने और उनका अवैध निर्माण करवाने के बाद, उनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर अवैध खनन सामग्री को लाने और ले जाने के लिए किया गया, जिससे हनीफ उर्फ हन्ना ने अनुचित आर्थिक लाभ कमाया। यह कृत्य न केवल अवैध खनन को बढ़ावा देता है, बल्कि सार्वजनिक पद का दुरुपयोग और सरकारी प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार को भी उजागर करता है।
एसीबी हरियाणा ने आम जनता से अपील की है कि वे गुरुग्राम में दर्ज इस मामले के फरार मुख्य आरोपी हनीफ उर्फ हन्ना पुत्र रुस्तम को पकड़वाने में सहयोग करें। ब्यूरो ने यह भी आश्वासन दिया है कि जो व्यक्ति हनीफ उर्फ हन्ना के बारे में विश्वसनीय सूचना देगा, उसे ₹50,000 का नकद इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। यह इनाम घोषणा और पुलिस की सक्रियता अवैध खनन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य ऐसे आपराधिक तत्वों को न्याय के कटघरे में लाना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A reward of ₹50,000 has been declared on former Sarpanch Hanif alias Hanna, the main accused in illegal mining
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: acb gurugram, wanted accused, hanif alias hanna, illegal mining, cash reward, nuh, former sarpanch, chakbandi corruption, environment protection act, mining and minerals act, public office misuse, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gurugram news, gurugram news in hindi, real time gurugram city news, real time news, gurugram news khas khabar, gurugram news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved