फतेहाबाद (हरियाणा) । हरियाणा के फतेहाबाद में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने की अपील करते हुए डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया से बातचीत करते हुए संदीप पाठक ने दुष्यंत चौटाला को आप के साथ गठबंधन को लेकर भ्रम न फैलाने की नसीहत दी। आप की जननायक जनता पार्टी से गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। आप डोर टू डोर अभियान चला रही है और विधानसभा चुनाव में हम बड़ी जीत हासिल करेंगे।
भाजपा के मंत्री जे.पी. दलाल के नई सरकार को छह महीने में गिराने के बयान पर संदीप पाठक ने कहा कि यह भाजपा की मानसिकता है, इससे पहले भी कई राज्यों में भाजपा इस प्रकार की कोशिश कर चुकी है। चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए।
हरियाणा सरकार में मंत्री जे.पी. दलाल ने विवादित बयान देते हुए कहा है, "हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। अगर राम रूस (रूठ) गया और किसी तरीके से नहीं बनी तो भी हमारे दिल्ली वाले बनी हुई सरकार को छह महीने से ज्यादा टिकने नहीं देंगे।" जेपी दलाल के इस बयान के बाद विपक्षी दलों के नेता निशाना साध रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि उनकी मुलाकात से भाजपा को दिक्कत है। यही कारण है कि अब उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया है। अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला देता है।
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल से जब भी उनकी मुलाकात हुई है तो उसकी पूरी रिकॉर्डिंग की जाती है और अरविंद केजरीवाल और उनके बीच में एक शीशा लगा होता है। लेकिन फिर भी भाजपा को इस मुलाकात से दिक्कत हो रही है और उनकी मुलाकात पर रोक लगा दी गई है।
--आईएएनएस
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope