चंडीगढ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर केवल भाषणबाजी और जुमलेबाजी कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा शहर की कई कलोनियों में बीते बीस दिनों से सीवरेज ओवरफ़्लो की स्थिति बनी हुई है। सड़को पर गंदा पानी भरा हुआ है और लगभग बीस हजार नागरिक गंदगी, बदबू और बीमारियों के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रशासन की निष्क्रियता ने आम जन जीवन को नरकीय बना दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीनें खराब पड़ी हैं, जिससे रोजाना सैकड़ों मरीजों को निजी और महंगी जांच सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की इस बदहाली ने सरकार के स्वास्थ्य का अधिकार जैसे दावों की सच्चाई सामने ला दी है। कैनाल कॉलोनी की गलियों में नाले का पानी महीनों से जमा है, क्योंकि गली का स्तर नीचे है। इस कारण पूरे क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियां फैल चुकी हैं और हर घर इसकी चपेट में है। यह स्थिति स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत उजागर करती है। इसके अतिरिक्त डबवाली के चौटाला गांव में छह महीने पहले सड़क खुदी थी जो अब तक पूरी नहीं की गई। धूल, कीचड़ और असुविधा से परेशान लोग और व्यापारी प्रशासनिक उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे हैं।
सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से मांग की कि इन सभी समस्याओं का त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ बनकर सड़को पर उतरेगी और इन मुद्दों को हर मंच पर उठाएगी।
भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं, 22 मिनट में ही दुश्मन ने टेके घुटने: पीएम मोदी
‘सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार आयोग’, इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को दिया चर्चा का निमंत्रण
मुंबई से सूरत तक बारिश का कहर : सड़कों पर जलभराव, रायगढ़ में खतरे के निशान को पार हुई कुंडलिका नदी
Daily Horoscope