पटना। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव के तीन भूखंडों को जब्त करने का आदेश दिया है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जब्त किए जाने वाले भूखंडों में पटना के सगुना मोड़ के पास ढाई डिसमिल का एक भूखंड है, जबकि फुलवारीशरीफ के निकट धनौत क्षेत्र में दो भूखंड हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ये भूखंड पहले हृदयानंद चौधरी और ललन चौधरी के नाम पर थे, जो बाद में दान में दे दिए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने इससे पहले राबड़ी देवी और हेमा यादव से इन संपत्तियों के बारे में पूछताछ की थी, लेकिन दोनों संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए थे। जांच एजेंसियां पहले भी लालू परिवार के सदस्यों की कई संपत्तियां जब्त कर चुकी हैं।
PM मोदी आज अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना का करेंगे भूमि पूजन
ब्रिस्बेन टेस्ट : 4 विकेट खोने के बाद आस्ट्रेलिया दबाव में
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope