कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के कुरसैला थाना क्षेत्र में मंगलवार तडक़े विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने गोबराही दियारा में छापेमारी कर तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान विजय महतो, करीमन महतो और सीता राम महतो के रूप में की गई है। बरामद किए गए हथियारों में पुलिस से लूटी गई दो राइफलों और एक दोनाली बंदूक के अलावा काफी संख्या में गोलियां बरामद की गर्ई हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है।
--आईएएनएस
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope