नई दिल्ली । 8 अगस्त 2024 की तारीख ज्योतिष शास्त्र की अंक गणना के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दिन ज्योतिष शास्त्र में एक दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिससे आपको कई फायदे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज 8 अगस्त यानी 08.08.2024 तिथि है। 8.8.2024 यानि तीन 8 अंकों का दुर्लभ संयोग। दो 8 अंक शुरुआत की तारीख और महीने के अंक हैं, साथ ही तीसरा 8 अंक जब साल 2024 के अंकों को आपस में जोड़ा जाता है तो बनता है। इसको जोड़ें तो 2+0+2+4=8 प्राप्त होता है। इस 8,8,8 के अद्भुत संयोग में कौन सा समय खास है? इस दुर्लभ संयोग का फायदा लेने के लिए किस समय आपको क्या करना चाहिए? साथ ही इस अंक का लायंस गेट पोर्टल से क्या संबंध है? इन सवालों के जवाब पंडित शैलेंद्र द्विवेदी ने आईएनएस से बातचीत में दिया।
पंडित शैलेंद्र द्विवेदी कहते हैं कि तीन 8 अंक दुर्लभ संयोजन एक साथ लोगों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव डालेगा। 8 नंबर के इस संयोजन को ‘लायंस गेट पोर्टल’ के नाम से जाना जाता है। ये एक खगोलीय घटना है जब सिंह राशि में सूर्य, पृथ्वी से देखा जाने वाला सबसे चमकीला तारा, सिरीयस, नक्षत्र ओरियन बेल्ट एक सीध में आ जाता है। इसी दिन 888 भी सीध में है। अंकज्योतिष के अनुसार यह एक दुर्लभ तारीख है, इस तिथि पर किया गया काम विशेष फलदायी होता है। क्योंकि अंक 8 अनंत है यानि इसको अगर टेढ़ा कर दिया जाए तो इनफिनिटी का भी चिह्न बनाता है। ये तारीख काफी चमत्कारी गुण वाली है।
इस बार यह अजब संयोजन वाली तारीख तीन राशियों के लिए विशेष फलदायी होगी। कुंभ, कन्या और मकर राशि के लोगों पर विशेष प्रभाव डालेगी। बिगड़े काम बनेंगे, दुविधाएं दूर होंगी और सफलता के नए द्वार खुलेंगे।
पंडित शैलेंद्र द्विवेदी कुंभ, कन्या और मकर राशि वालों को एक अद्भुत उपाय भी बताते हैं। उनके अनुसार आज 8 बजकर 8 मिनट और 8 सेकंड पर इन जातकों को विशेष संकल्प लेकर काम आरंभ करना है या फिर कोई अहम निर्णय, कोई नया प्रोजेक्ट या किसी बड़े कार्य की शुरुआत करना लाभदायक होगा।
--आईएएनएस
धूम धाम से हुआ बरसाने की लाडली का स्वागत, श्री कृष्ण बलराम मंदिर में राधाष्टमी की धूम
बुधवार के दिन जरूर करने चाहिए यह काम, गजानन होते हैं प्रसन्न, मिलता है प्रभु का आशीर्वाद
आज का राशिफल: तुला, मिथुन और कर्क को मिलेगा भाग्य का साथ, शेष का ऐसा बीतेगा दिन
Daily Horoscope