लॉस एंजेलिस। शो 'प्रिटी लिटिल लायर्स' से चर्चा में आईं अभिनेत्री शाय मिशेल को फिलहाल अपने बॉयफ्रेंड मैट बाबेल से शादी की कोई जल्दी नहीं है। ईटीऑनलाइन डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में मिशेल ने मैट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात कीं और यह भी बताया कि क्यों इस वक्त वह शादी के लिए तैयार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिशेल ने कहा, "कई सारे लोग पूछा करते हैं, लेकिन मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती हूं। मुझे शादियां बेहद पसंद है। मैं अपना पूरा दिन इन्हें देखकर बिता सकती हूं। मुझे अपने दोस्तों की शादियों में शामिल होना भी अच्छा लगता है। अभी तक मैंने खुद के लिए ऐसा कुछ नहीं सोचा है, लेकिन मैंने और मैट ने इस पर बातें की है।"
मिशेल ने मैट और उनकी छोटी सी बच्ची एटलस के साथ अपने रिश्ते पर भी बात कीं।
उन्होंने कहा, "यह देखने में काफी मजेदार लगता है कि किस तरह से वह अपनी नन्हीं अंगूलियों से मैट को थाम लेती है। यह रिश्ता बेहद खास है और इसे बढ़ते हुए देखकर काफी अच्छा महसूस होता है।" (आईएएनएस)
बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को 'खटकती' है, वजह कर देगी हैरान
'हैरी पॉटर' अभिनेत्री मैगी स्मिथ का 89 वर्ष की आयु में निधन
कैटी पेरी ने ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'गर्मागर्म' बहस की बात की कबूल
Daily Horoscope