लॉस एंजेलिस। गायक रॉबिन थिके की प्रेमिका अप्रैल लव गेरी ने खुलासा किया है कि वह एक बच्ची को जन्म देंगी। वेबसाइट ‘पीपुल्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, मॉडल ने शुक्रवार को सोनोग्राफ की एक फोटो साझा की, जिसके साथ उन्होंने महिला सर्वनामों के साथ अपने बच्चे के लिंग के बारे में लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘‘आप सभी देखो, मैं क्या पैदा कर रही हूं। उसके पैरों पर ध्यान दें, जो उसके सिर के ऊपर चढ़े हुए हैं। उसके पैर उसकी मां की तरह लंबे हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मॉडल ने इंस्टाग्राम पर अगस्त में अपनी गर्भावस्था की घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘रॉबिन और मैं आपके साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं कि हम एक बच्ची को जन्म दे रहे हैं। तिथि एक मार्च है, (रॉबिन के दिवंगत पिता) एलन के जन्मदिन पर।’’
मेंडिस के बिना 'सेनोरिटा' परफॉर्म करने में खालीपन लगता है : काबेलो
केटी प्राइस ने पूर्व बॉयफ्रेंड को दी जान से मारने की धमकी
केरी कैटोना हुईं धार्मिक
Daily Horoscope