लॉस एंजेलिस। रियेलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने कथित तौर एक अलग अपार्टमेंट खरीदा है, जहां वह शांति से रह सकें। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि किम ने 16 लाख डॉलर में एक लग्जरी एपार्टमेंट खरीदा है। पति कान्ये वेस्ट के साथ उनके दो बच्चे नॉर्थ और सेंट हैं। वह जल्द ही तीसरे बच्चे की मां भी बनने वाली हैं, जिसका जन्म सरोगेसी के माध्यम से होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्र ने कहा, ‘‘किम कभी कभार पारिवारिक जीवन की जटिलताओं से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने अकेले अपने रहने के लिए यह घर खरीदा है। वह इसे बिना किसी के हस्तक्षेप के अपनी पसंद के अनुरूप सजाने को लेकर उत्साहित हैं।’’
--आईएएनएस
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope