मुंबई। गायक सोनू निगम ने गुरुवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना म्यूजिक लेबल का लॉन्च किया। गायक अपना नया गाना, 'रुद्राष्टकम्' अपने लेबल आई बिलीव म्यूजिक के तहत 31 जुलाई को रिलीज करेंगे। यह गीत आध्यात्मिक शैली में उनकी वापसी को दर्शाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनू ने कहा, "आई बिलीव म्यूजिक ऐसा है जिस पर मैं कुछ समय से काम कर रहा हूं, लेकिन काम की दूसरी कई प्रतिबद्धताओं के कारण, इसमें थोड़ी देर हुई है। अब, स्वतंत्र संगीत के पुनरुत्थान के साथ मेरा मानना है कि यह एक अच्छा समय है और 'रुद्राराष्टकम्' एक आदर्श और शुभ शुरुआत है।"
कुछ समय पहले सोनू ने आरोप लगाया था कि भारतीय संगीत उद्योग माफिया की तरह चलाया जाता है। उन्होंने संगीत कंपनियों से भी अपील की है कि वे नए कलाकारों के प्रति थोड़ा दयालु बनें, अन्यथा और लोग आत्महत्या करने का प्रयास करेंगे। (आईएएनएस)
रणबीर ने 'शमशेरा' की सह-कलाकार वाणी कपूर की सराहना की
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
Daily Horoscope