मनोरंजन जगत से अभी
बीते दिन ही रिया
कपाड़िया के निधन की
खबर सामने आई थी। अभी
लोग इस गम से
उबर पाते कि एक
और बुरी खबर सामने
आ रही है। एक
और एक्टर ने दुनिया को
अलविदा कह दिया है।
अक्षय कुमार की OMG 2 के जाने-माने
कलाकार का निधन हो
गया है। ये कोई
और नहीं बल्कि फिल्म
के पॉपुलर एक्टर सुनील श्रॉफ हैं। उनके निधन
की खबर के बाद
इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर
गया है।
आखिरकार, सुनील श्रॉफ का निधन कैसे
हुए इसकी कोई जानकारी
सामने नहीं आई है।
लेकिन बताया जा रहा है
कि वो काफी समय
से बीमार थे। मालूम हो
कि वो हाल ही
में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी
के साथ फिल्म ‘ओह
माय गॉड 2’ में नजर आए
थे। सुनील ने पिछले महीने
ही पंकज त्रिपाठी के
साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर
की थी। वो फिल्मों
के साथ-साथ कई
ब्रैंड्स के लिए भी
विज्ञापन में काम कर
चुके हैं। वो शर्मिला
टैगोर जैसी एक्ट्रेस के
साथ काम कर चुके
हैं।
ये थी सुनील श्रॉफ
की आखिरी पोस्ट
सुनील श्रॉफ सोशल मीडिया पर
काफी एक्टिव रहते थे। वो
खुद से जुड़ी कोई
ना कोई पोस्ट शेयर
करते रहते थे। उनकी
आखिरी पोस्ट पंकज त्रिपाठी के
साथ थी। मगर टॉप
पर उन्होंने अपनी पिछले साल
की पोस्ट को मार्क किया
था। इसमें उन्हें हंसा-मजाक करते
हुए और डांस मूव्स
दिखाते हुए देखा जा
सकता है, जो कि
17 अगस्त 2022 को शेयर की
गई थी।
इन फिल्मों में काम कर
चुके हैं सुनील श्रॉफ
अगर सुनील श्रॉफ की फिल्मों के
बारे में बात की
जाए तो उन्होंने ‘ओह
माय गॉड 2’ के अलावा ‘द
फाइनल कॉल’, ‘जूली’, ‘कबाड़ द कॉइन’, ‘अभय’
और कई फिल्मों में
काम कर चुकी हैं।
उन्हें उनके सपोर्टिंग रोल्स
के लिए जाना जाता
है। उन्होंने डॉक्टर, पिता और अन्य
रोल प्ले कर इंडस्ट्री
में खास जगह बनाई
थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अहमदाबाद पहुंचे राजकुमार और तृप्ति, उठाया गुजराती थाली का लुत्फ
मनीषा कोइराला ने शांति और सुकून के लिए नई जगह तलाशी, यहां पढ़ें
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीकेंड प्लान
Daily Horoscope