मुंबई। लव रंजन द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 मार्च 2022 में होली के अवसर पर रिलीज होगी। आखिरकार दर्शकों के लिए रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा की है। वे लिखते है, "अपने कैलेंडर पर टिक लगाकर रखें। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की अगली फिल्म 18 मार्च, साल 2022 की होली पर रिलीज होगी। लव रंजन और अंकुर गर्ग इसके निर्माता हैं, भूषण कुमार और गुलशन कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया जाने वाला है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी हैं। " ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अनटाइटल्ड रोम-कॉम की शूटिंग इस जनवरी से दिल्ली में शुरू हो गयी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैन्स इस नई रोमांटिक जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित महसूस कर रहे हैं।
लव रंजन जिन्हें 'प्यार का पंचनामा' सीरीज और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, वह पहली बार रणबीर और श्रद्धा के साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है और गुलशन कुमार व भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। (आईएएनएस)
बता नहीं सकता, प्रोड्यूसर बनने का सही समय क्या है : सिद्धार्थ रॉय कपूर
करीना कपूर ने तैमूर की योग करते हुए तस्वीर शेयर की
परिवार के साथ समय बिताना मिस कर रही हूं : एली अवराम
Daily Horoscope