• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टैबू को तोड़तीं काम्या पंजाबी: मेनोपॉज एक शक्ति है, विराम नहीं, आगामी फिल्म से छिड़ी बहस

Kamya Panjabi breaks taboos: Menopause is a strength, not a pause; upcoming film sparks debate - Bollywood News in Hindi

मुंबई। अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने मेनोपॉज यानी रजोनिवृत्ति पर अपने बेबाक बयान से एक सशक्त बातचीत को जन्म दिया है। उन्होंने मेनोपॉज को पतन के बजाय सशक्तिकरण का एक चरण बताते हुए इसे लेकर समाज में व्याप्त चुप्पी को तोड़ने का आह्वान किया है। अपनी आगामी फिल्म 'मी नो पॉज मी प्ले' के बारे में बात करते हुए काम्या ने कहा, “मेनोपॉज एक शक्ति है, विराम नहीं। यह वह क्षण है जब एक महिला इस बात के लिए माफी मांगना बंद कर देती है कि वह क्या है और उसने जो स्वरूप अपनाया है, उसे स्वीकार करना शुरू कर देती है।” काम्या के शब्द 'मी नो पॉज मी प्ले' की भावना को दर्शाते हैं, जिसे डिजीफिल्मिंग और मिरर्रो फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म मेनोपॉज पर बनी भारत की पहली हिंदी फीचर फिल्म है। इसका उद्देश्य समाज के सबसे गहरे टैबू (वर्जित विषय) में से एक को तोड़ना है। यह फिल्म मेनोपॉज को अंत के रूप में नहीं, बल्कि एक महिला के जीवन में एक साहसिक नई शुरुआत के रूप में चित्रित करती है। फिल्म में काम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल, सुधा चंद्रन, मनोज कुमार शर्मा, एमी मिसोबाह और अमन वर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं।
यह फिल्म मेनोपॉज के दौरान महिलाओं द्वारा अनुभव किए जाने वाले भावनात्मक, शारीरिक और सामाजिक परिवर्तनों को दर्शाती है। यह साहस, पहचान और आत्म-स्वीकृति जैसे विषयों पर प्रकाश डालती है, जिन्हें बड़े पर्दे पर शायद ही कभी दर्शाया जाता है। मनोज कुमार शर्मा द्वारा लिखित और निर्मित यह फिल्म उनकी बहुचर्चित किताब पर आधारित है, और इसका निर्देशन समर के मुखर्जी ने किया है, जबकि अकरम खान ने सिनेमैटोग्राफी संभाली है।
अब चुप्पी तोड़ने का समय आ गया हैः
काम्या पंजाबी ने आगे कहा, "हमने प्यूबर्टी और प्रेग्नेंसी के बारे में तो खुलकर बात की है, लेकिन मेनोपॉज आज भी लोगों को असहज करता है। अब इसे बदलने का समय आ गया है। मेनोपॉज के दौरान महिलाएं अपना सार नहीं खोतीं— बल्कि वे इसे फिर से खोजती हैं।"
निर्देशक समर के मुखर्जी ने इस प्रोजेक्ट को "अपने आप में एक आंदोलन" बताया, जबकि निर्माता मनोज कुमार शर्मा ने इसे "समाज की चुप्पी का सिनेमाई आईना" कहा। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। 'मी नो पॉज मी प्ले' स्त्रीत्व को एक नई परिभाषा देती है— यह साबित करती है कि जीवन बदलाव के साथ थमता नहीं, बल्कि ताकत, ज्ञान और अडिग शालीनता के साथ विकसित होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kamya Panjabi breaks taboos: Menopause is a strength, not a pause; upcoming film sparks debate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kamya punjabi, me no pause me play, menopause film, deepshikha nagpal, sudha chandran, social taboo, empowerment, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved