बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और आदित्य रॉय कपूर के बीच जबरदस्त लड़ाई की खबरें आ रही है। इस घमासान की वजह कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं। फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर के बीच की नजदीकियों की खबर अक्सर आती रहती है लेकिन इन दोनों ने ऐसी खबरों की और अपनी रिश्ते की कभी पुष्टि नहीं की है। लेकिन लगता है फरहान अख्तर अपनी कथित गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर से किसी और के साथ नजदीकी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और शायद इसी का खामियाजा आदित्य रॉय कपूर को झेलना पड़ रहा है। आदित्य के साथ श्रद्धा की नजदीकि को देख कर फरहान आदित्य से भिड़ गए। ऐसा माना जाता है कि आदित्य रॉय कपूर श्रद्धा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं।
‘आशिकी 2’ में साथ काम करने के दौरान इनका प्यार परवान चढ़ा पर अब इस कपल का ब्रेकअप हो चुका है। इसके बाद श्रद्धा की जिंदगी में फरहान अख्तर आए।
गौरतलब है कि फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के समय ही फिरहान और श्रद्धा को अक्सर साथ देखा गया और उस वक्त खबरें ये भी थी कि श्रद्धा अपने पिता शक्ति कपूर का घर छोड़कर फरहान के साथ शिफ्ट हो गई थी, जिसका शक्ति कपूर ने विरोध किया था। लेकिन फरहान और श्रद्धा की इस लव स्टोरी में ट्विस्ट तब आया जब ‘ओके जानू’ के सेट पर श्रद्धा फिर से आदित्य रॉय कपूर के करीब आने लगी।
2023 में शाहरुख खान ने मचाया दूसरी बार तहलका, वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल 'जवान'
लालबागचा राजा मंदिर में भीड़ में पत्नी का हाथ थामे दिखे सोनू सूद, फराह खान और श्रेयस तलपड़े भी हुए स्पॉट
आशा भोसले से हुई बड़ी चूक, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने की ज्योति याराजी को दे डाली बधाई!
Daily Horoscope