• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहले दिन ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई देवरा पार्ट 1

Devara Part 1 joined the 100 crore club on the very first day - Bollywood News in Hindi

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म देवरा: पार्ट 1 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में विलेन के रोल में सैफ अली खान ने धमाल मचा दिया है। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लोगों ने मिक्स रिव्यू दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। डायरेक्टर कोराताला शिवा की इस फिल्म को साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी पसंद किया जा रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में बाजी मार ली थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 27 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को भारत में 77 करोड़ और दुनियाभर में 140 करोड़ का कलेक्शन किया। साथ ही अभी वीकेंड भी आना बाकी है। शनिवार यानी आज फिल्म के मेकर्स इसके 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म 2 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना लेगी। लेकिन इस बड़े बजट की फिल्म को कमाई के लिए 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा। पहले दिन की कमाई के हिसाब से फिल्म खतरे में है। अब ये वीकेंड इसका भविष्य तय करेगा। फिल्म में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि जान्हवी कपूर का किरदार फिल्म में ज्यादा बड़ा नहीं है. लेकिन लोगों को दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आ रही है. फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का किरदार निभाया है. इस किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया है. साथ ही सैफ अली खान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई है. जूनियर एनटीआर एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए हैं. देवरा: पार्ट 1 में एक्टर का डबल रोल है।
आपको बता दें कि देवरा के मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म को हिट बनाने के लिए साउथ और बॉलीवुड स्टार्स का कोलैबोरेशन किया गया है। ऐसा इसलिए ताकि फिल्म सिर्फ साउथ तक ही सीमित न रहे। हालांकि, अब तक मिक्स रिव्यू के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब देखना होगा कि फिल्म के लिए ये हफ्ता कैसा रहता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Devara Part 1 joined the 100 crore club on the very first day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: devara part 1 joined the 100 crore club on the very first day, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved