मुंबई। इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) का जलवा अब भी विदेशों में बरकरार है। जब बात इस साल विदेश में बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज की आती है तो अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म कमाई के मामले में सबसे आगे है। टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडियाटाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और कैटरीना कैफ द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने भारत के बाहर 10.71 मिलियन डॉलर यानि कि 75.99 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में सलमान दो तरह के किरदारों में दिखे। एक में उन्होंने एक जवान शख्स के किरदार को निभाया और दूसरे में वह एक बूढ़े इंसान की भूमिका में नजर आए।
इस फिल्म ने जब देश में 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया तो फिल्म और व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा, "यह सलमान खान के लिए एक के बाद एक 14 शतक बन गई है।"
सलमान के अब तक के करियर में 14 फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने 100 करोड़ या उससे अधिक का कारोबार किया है।
तमन्ना भाटिया ने वर्कआउट मोटिवेशन वीडियो शेयर की
खुशकिस्मत हूं कि मुझे सशक्त महिला किरदारों वाली फिल्में मिली : रानी मुखर्जी
वरुण धवन ने नताशा से शादी की पहली तस्वीर साझा की
Daily Horoscope