मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को भले ही लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। न केवल फिल्म की कहानी चर्चा में रही, बल्कि इसके गीत भी काफी मशहूर हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचेत टंडन का गाया गीत ‘बेखयाली’ लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया। फिल्म के इस गीत को कई लोगों ने पसंद किया और अब ऐसा लगता है कि अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना भी इस गीत के मुरीद हो गए हैं।
आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह वर्कआउट करते हुए इस गीत को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा है, ‘‘जब अपने पसंदीदा गाने को गाना सेट से ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है।’’
(आईएएनएस)
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है: श्रद्धा कपूर
सिद्धार्थ ने कियारा को डेडिकेट किया अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने कहा, 'इनके पास मेरा पूरा दिल है'
Daily Horoscope