पिछले साल घोषित हुई आदित्य चोपडा निर्मित, अमिताभ बच्चन, आमिर खान अभिनीत और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ की शूटिंग पूर्व सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस फिल्म आगामी 5 जून से शूटिंग शुरू होगी। जिसकी शूटिंग साउथ यूरोप में लीबिया के आस-पास होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म दो बडे जहाजों पर शूट की जायेगी। ऐसा बताया जा रहा था कि आमिर खान की यह फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की ‘पायरेट्स ऑफ कैरेबियन’ पर आधारित है, जिसमें आमिर खान का किरदार जॉनी डेप से मिलता है। ‘पायरेट्स ऑफ कैरेबियन’ भी दो जहाजों पर फिल्मायी गई है। यह एक प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म शृंखला है जिसका ताजा संस्करण पिछले शुक्रवार को भारत में प्रदर्शित हुआ है। हालांकि आमिर खान ने इन सारी बातों को अफवाह करार दिया है, जिनमें कहा जा रहा है कि यह फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ कैरेबियन’ पर आधारित है। उनका कहना है, ‘ऐसे तो 100 से भी ज्यादा एक्शन फिल्में होगी। जिनमें से ‘पायरेट्स ऑफ कैरेबियन’ भी एक है। फिल्म का जॉनर एक्शन एडवेंचर है लेकिन इसकी कहानी एक दम अलग है। यहां तक कि मेरा किरदार किसी भी किरदार से मिलता झुलता नहीं है।’
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को बताया जुनून, दृढ़ता का प्रतीक
आर माधवन को मोस्ट पॉपुलर ऑन-स्क्रीन पिता घोषित किया गया : सर्वे
दुर्गा पूजा के दौरान राइमा सेन का सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सशक्त संदेश
Daily Horoscope