यशराज बैनर ने अपने ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा है, ‘इस बहुप्रतीक्षित फिल्म
में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ काम करेंगे। इसकी शूटिंग विदेश
में दो बडे जहाजों में शुरू की जायेगी। जिन जहाजो में ‘ठग्स ऑफ
हिन्दोस्तां’ की शूटिंग शुरू होगी उन्हें दो महीनों में बनाया गया है।’
फिल्म का निर्देशन करने वाले विजय कृष्णन आचार्य ने बताया है कि, ‘फिल्म के
सेट को कडी निगरानी में रखा गया है, जहां बहुत कम लोगों को जाने की इजाजत
है। दोनों ही जहाजों को 18वीं सदी के जहाजों की तरह बनाया गया है। विदेशी
क्रू इन जहाजों को बनाने में काफी मेहनत कर रहा है। फिल्म का ज्यादातर
हिस्सा इन जहाजों पर ही शूट किया जायेगा। जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को
मिलेगा।’ ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब
असुर 2 के क्रिएटर ने किया खुलासा, शुरूआत में राइटर्स के लिए कमरा नहीं था
कंगना रनौत ने अपने गुरु के साथ 'मॉनिर्ंग डांस रूटीन' का वीडियो शेयर किया
SSMB28 शीर्षक गुंटूर करम: महेश बाबू स्टारर का फर्स्ट लुक और टीज़र आउट
Daily Horoscope