नई दिल्ली। आज के समय
में लोग सुर्खियों में या यूं कहें की पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर सकते
है। यूके में सुर्खियों में आने और पैसा कमाने का अजीबोगरीब मामला सामने
आया है। यहां रहने वाली 19 साल की गेमिंग पर्सनैलिटी बेल डेलफीन (Star Belle Delphine) ने नहाने
के बाद सोशल मीडिया (Social media personality Belle Delphine) पर मैले पानी की बोली लगा दी जिसके बाद उसे खरीदने के
लिए होड़ लग गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको शायद ये खबर झूठ लगे लेकिन यह सौ फीसदी सच है। बेल
डेलफीन ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बाथटब में
बैठी हुई हैं।
इसके बाद उन्होंने बॉटल में थोड़ा-सा पानी भरकर उसकी बोली
लगा दी। उन्होंने जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, वैसे ही ये
पानी खरीदने के लिए लोगों में होड़ मच गई।
केरल : मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए पुरुष करते हैं महिलाओं का वेश धारण
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
Daily Horoscope