नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन पिछले काफी समय से गेंद हो या बल्ला दोनों के साथ बढिय़ा योगदान देने के कारण ही सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती चार टेस्ट में 27 विकेट लेने के साथ तीन अर्धशतक जमाए। हालांकि चेन्नई में जारी सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में वे अपने घरेलू मैदान पर खेलने के बावजूद लय हासिल नहीं कर पाए।
[@ गौतम गंभीर से आगे निकले विराट कोहली, लेकिन टॉप-10 से दूर]
अश्विन ने 44 ओवर में 151 रन ठुकवाकर सिर्फ एक विकेट लिया और एक अनचाहे रिकॉर्ड में दो भारतीय गेंदबाजों की बराबरी कर ली। अश्विन ने 18वीं बार टेस्ट की एक पारी में 100 या इससे ज्यादा रन खर्चे। इस मामले में चार भारतीय गेंदबाज अश्विन से आगे हैं। 44वां टेस्ट खेल रहे 30 वर्षीय अश्विन अब तक 248 विकेट ले चुके हैं।
अब हम नजर डालेंगे भारत की ओर से टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 100 या इससे ज्यादा रन पिटवाने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-
तेंदुलकर, गांगुली की सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की नोकझोंक ने प्रशंसकों को हंसाया
क्लब विश्व कप: बायर्न ने बोका को हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया
वियतनाम में अंडर-23 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं ने ट्रॉफी जीती
Daily Horoscope