नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट के लिए यह साल बेहतरीन रहा है। रूट लाजवाब फॉर्म में हैं और फिलहाल उनका बल्ला भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बना हुआ है। रूट ने चेन्नई में जारी सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट के पहले दिन दो विकेट जल्दी गिरने के बाद 144 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 88 रन ठोके। [@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]
यह रूट का इस सीरीज में चौथा अर्धशतक है और वे एक शतक भी लगा चुके हैं। रूट के भारत के खिलाफ टेस्ट में कुल 8 अर्धशतक हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में छह बल्लेबाजों की बराबरी की। हालांकि वे अब भी सात बल्लेबाजों से पीछे हैं। 25 वर्षीय रूट ने इस दौरान भारत के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए।
अब हम नजर डालेंगे टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले टॉप-9 बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
दिग्गज टीमों की परछाईं से निकलकर घरेलू क्रिकेट की दिग्गज बनी विदर्भ
शेष भारत के कप्तान रहाणे ने कहा, हमारे पास मौके थे लेकिन...
इटली लीग : मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने फ्रोसिनोने को 3-0 से हराया
Daily Horoscope