नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। भारत पहले ही सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुका है। राजकोट में ड्रा खेलने के बाद भारत ने विशाखापट्टनम, मोहाली और मुंबई में जीत की हैट्रिक जमाई।
विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट टीम एक के बाद एक सफलता का स्वाद चख रही है। कोहली ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को एक और खास उपलब्धि हासिल की। हालांकि इस रिकॉर्ड का वास्ता उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के बजाय फील्डिंग से है। कोहली ने अपने 53 टेस्ट में कैच का अर्धशतक जमा दिया।
स्लिप पर खड़े कोहली ने खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक का कैच लपकते ही 50 का आंकड़ा छू लिया। भारत की ओर से अब तक 19 फील्डर टेस्ट में 50 या इससे ज्यादा कैच ले चुके हैं, जिनमें सात विकेटकीपर शामिल हैं।
अब हम देखेंगे टेस्ट में विकेटकीपिंग पोजिशन के अलावा दूसरे स्थान पर क्षेत्ररक्षण कर 50 या इससे ज्यादा कैच लेने वाले 12 और भारतीय फील्डर्स का प्रदर्शन :-
कोहली के लगातार खराब फॉर्म से भारत को नुकसान, चयनकर्ताओं को कड़े कदम उठाने की जरूरत
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धवन करेंगे नेतृत्व
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत नंबर 5 पर पहुंचे, कोहली टॉप-10 से बाहर
Daily Horoscope