नई दिल्ली। भारत दौर पर आई इंग्लैंड के लिए बुरी खबरों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। उसके कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इस फेहरिस्त में हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स का नाम भी शामिल हो गया है। मोहाली में खेले गए श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में वोक्स को दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। वोक्स जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे तब मोहम्मद शमी की गेंद उनके अंगूठे में जा लगी थी। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक मैच के बाद वोक्स का एक्सरे कराया गया जिसमें उनकी चोट का पता चला।
हालांकि टीम प्रबंधन इस चोट को मामूली बता रहा है। इसके अलावा उनके घुटने में भी चोट है, जिससे उनके चौथे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना कम है। इससे पहले सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और स्पिन गेंदबाज जफर अंसारी चोटिल होकर दौरे से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट की वजह से दूसरा और स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
इन्होंने कोहली को बताया रोल मॉडल
टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम
ब्रिस्बेन टेस्ट : शार्दूल-सुंदर ने दिखाया दम, आस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त
1947-48 में दत्तू फडकर और अब वॉशिंगटन सुंदर
पिच पर दरार से नहीं, काबिलियत से इन-कटर फेंकते हैं सिराज : सचिन
Daily Horoscope